AB News

Cg Actor Manoj Rajput: छॉलीवूड एक्टर मनोज राजपूत पर FIR दर्ज, गलत तरीक से पासपोर्ट बनाने का लगा आरोप

 

Cg Actor Manoj Rajput: छॉलीवूड एक्टर मनोज राजपूत पर FIR दर्ज, गलत तरीक से पासपोर्ट बनाने का लगा आरोप

दुर्ग: Cg Actor Manoj Rajput: छत्तीसगढ़ी एक्टर मनोज राजपूत एक बार फिर कानूनी कार्रवाई में फंसे हैं. मनोज जो दुर्ग जिले के चर्चित बिल्डर भी हैं उनके खिलाफ सुपेला थाने में गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने अपने आपराधिक मामलों को छिपाकर पासपोर्ट बनाया है. हालांकि एक्टर मनोज राजपूत ने कहा कि, मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है.

Tragic Road Accident : कोरबा में सड़क दुर्घटना…! कनकी मेला जा रहे युवक की मौके पर मौत…युवतियां गंभीर घायल

Cg Actor Manoj Rajput:  जानकारी के मुताबिक मनोज राजपूत के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, गलत जानकारी के आधार पर पहले शपथ पत्र तैयार कराया गया और फिर पासपोर्ट बनवाया गया. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के बताया कि मनोज राजपूत ने केवल सुपेला थाना से चरित्र सत्यापन कराकर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. जबकि उन पर अन्य थानों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज थे.

Cg Actor Manoj Rajput: छॉलीवूड एक्टर मनोज राजपूत पर FIR दर्ज, गलत तरीक से पासपोर्ट बनाने का लगा आरोप

Cg Actor Manoj Rajput: खुद मनोज राजपूत ने खुद इस पर सफाई दी है. उनका कहना है कि, इस मामले में जानबूझकर फंसाया जा रहा है. दावा किया कि उन्होंने पासपोर्ट वापस रायपुर कार्यालय में सरेंडर कर दिया है और 22 जुलाई को जमानत भी ले चुके हैं. कहा कि, मुझे न्यायपालिका पर विश्वास है.

https://www.instagram.com/reel/DMpI5_DtXRB/?igsh=MXVvcmI5ZjVxMjA0Yw==

Exit mobile version