AB News

CG Accident News : केंद्री में भीषण बस हादसा, तीन की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल

CG Accident News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाहरी इलाके केंद्री में मंगलवार सुबह करीब 4:15 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 E 4060) ने केंद्री गांव के पास सामने चल रहे हाइवा ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर ही फंस गए। मौके पर मारे गए लोगों की पहचान बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं, धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।

CG Accident News

घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को पहले अभनपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कुछ को रायपुर रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जो यात्री सुरक्षित बचे थे, उन्हें वैकल्पिक बस से रायपुर भेजा गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया बस चालक की लापरवाही और अत्यधिक गति को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

READ MORE – GORAKHPUR NEWS : गोरखपुर में सीएम योगी का जनता दरबार, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन, नौसेना को मिला नया ताकतवर जहाज़ INS तमाल

Exit mobile version