AB News

CG ACCIDENT : भाटापारा में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा, भीषण हादसे में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

CG ACCIDENT

बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी खम्हरिया के बीच बीती रात सड़क हादसे में तीन बाइक सवार लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलौदाबाजार से भाटापारा अपने एक साथी को ट्रेन में बैठाने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात्रि लगभग 11 बजे की है, यहां एक स्कार्पियो ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम गोलु खान, शेख इस्लाउद्दीन और शेख अशरफ बताया जा रहा है। स्कार्पियो चालक ग्राम खैर ताल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

CG ACCIDENT

बता दें कि इस क्षेत्र में इससे पहले भी देर रात में भीषण सड़क हादसे होते रहे हैं। पहले भी यहां एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें शादी समारोह से लौटते वक्त 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना का प्रमुख कारण तेज रफ्तार के साथ ही ओव्हरलोड वाहनों के चलने से सड़क का एक साइड दबा होना और खराब होना बताया जा रहा है। फिलहाल, भाटापारा ग्रामीण पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

read more – ACCIDENT ON BADRINATH HIGHWAY : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दो बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत, शीशा तोड़ते हुए खिड़की से बाहर गिरे दर्शनार्थी

Exit mobile version