Central government is strict on those showing obscene content
नई दिल्ली. अश्लील कंटेंट दिखाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए बैन कर दिया है, 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट्स 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया गया है, इससे पहले इन OTT ऐप्लिकेशन्स को कई बार चेतावनी दी गई थी, बावजूद कोई सुधार नहीं पाया गया.
बता दे कि 12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में यह फैसला ले लिया

गया था और आज गुरुवार को इन सभी प्लेटफार्म पल बैन लगा दिया गया है, सरकार के मुताबिक, इनके कंटेंट में अश्लीलता थी, कई जगह महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया जाता था, स्टूडेंट और टीचर के रिश्तों के अलावा पारिवारिक रिश्तों को भी गलत तरीके से पेश किया जाता था.
सरकार ने बताया कि 18 OTT ऐप्स में से एक ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं, दो अन्य ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं, इसके अलावा इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट्स और ऐप्स की तरफ अट्रैक्ट करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का भी यूज किया, इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुल मिलाकर 32 लाख से अधिक यूजर्स हैं.