spot_img
Sunday, July 6, 2025

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away : नहीं रहीं ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन | उम्र...

Bigg Boss 13 Fame Shefali Jariwala Passes Away टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ फेम और 'कांटा लगा गर्ल'...

Latest Posts

Central Budget 2025 update: सदन में कैसा रहा वित्त मंत्री का बजट भाषण, 77 मिनट के भाषण में क्या क्या हुआ

Central Budget 2025 update

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद के निचले सदन लोकसभा में 8वीं बार देश का बजट पेश किया। उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को बिहार की प्रसिद्ध मधबुनी पेंटिंग से प्रिंट किया गया था।

वित्त मंत्रालय से निकलकर संसद पहुंचीं वित्त मंत्री।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री मंत्रालय से निकलकर वे राष्ट्रपति भवन गईं, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बजट पेश करने की अनुमति मांगी। इस दौरान ही राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सीतारमण टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं।

बजट भाषण पढ़ना किया शुरू।

Central Budget 2025 update

ठीक 11 बजे वित्त मंत्री अपने बजट भाषण को पढ़ने ही वाली थी कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद कुम्भ की अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठा रहे थे। सदन में शोर शुरु हुआ तो स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को शांत करने की अपील की।

बजट के बही खाते के साथ वित्त मंत्री

Central Budget 2025 update

सांसदों ने की वॉकआउट

Costlier Cheaper Sasta Mehnga 2025 Update: E Vehicle, मोबाइल, लिथियम बैटरी,LED,36 जीवनरक्षक दवाएं भी सस्ती; 100 रुपए कम हुआ सिलेंडर का दाम

इसके बाद सांसदों समेत विपक्ष के कई सदस्य वॉकआउट कर गए। 11.01 मिनट पर सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया। 1 घंटा 17 मिनट के बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने क्या क्या किया पढ़िए इस खबर में।

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट तैयार करने वाली टीम के साथ वित्त मंत्रालय के गेट पर तस्वीर खिंचवाई। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाफ शोल्डर रेड ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनी। 2 महीने पहले वित्त मंत्री क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मधुबनी आई थीं। तब यह साड़ी उन्हें बिहार में रहने वाली पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी। दुलारी देवी ने साड़ी गिफ्ट देते समय वित्त मंत्री से कहा था कि बजट वाले दिन इसे पहनें।
  • वित्त मंत्री अपने घर से सबसे पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति ली। राष्ट्रपति ने दही चीनी खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। हमारे देश में परंपरा है कि कुछ भी शुभ काम करने से पहले दही चीनी खाकर जाया जाता है।
  • बजट भाषण शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनकी नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया। स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश को फटकार लगाई और शांत रहने को कहा।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के बजट भाषण के दौरान विपक्ष के कई सांसदों ने वॉकआउट किया। जैसे ही उन्होंने भाषण देना शुरू किया, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई सांसद वॉकआउट कर गए।
  • PM ने वित्त मंत्री की हर बड़ी घोषणा का टेबल थपथपाकर स्वागत किया। चाहे किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज लिमिट बढ़ाने का ऐलान हो या बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की बात हो। PM ने सभी घोषणाओं पर टेबल थपथपाई।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सीट के ठीक पीछे बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्ष को छेड़ते दिखे। वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष में बैठे सांसदों को इशारा किया कि टेबल थपथपाकर स्वागत करें।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 77 मिनट भाषण दिया। बजट भाषण के दौरान पांच बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे उन्होंने पानी पिया।
  • 77 मिनट के भाषण में निर्मला सीतारमण ने एक बार रूमाल से अपनी आंखें भी साफ कीं।

https://abnews.press/khairagarh-festival/

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.