AB News

CCPL 2024 FINAL : रायपुर राइनोज ने 8 विकेट से जीता CCPL का FINAL मुकाबला

CCPL 2024 FINAL

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा IPL की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन 7 जून से किया गया था। कल 16 जून को रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच फाइनल मैच खेला गया।

read more – EID UL-ADHA 2024 : आज देशभर में मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई, मक्का में हज की रस्मे पूरी कर लाखों हाजियों ने दी कुर्बानी

जिसमे रायपुर राइनोज ने बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हरा कर जीत हासिल कर ली। रायपुर राइनोज की ओर से अनुज तिवारी ने 42 बॉल में 65 रन नाटआउट की पारी खेली।

रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच मैच वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में खेला गया। मैच में रायपुर राइनोज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुना।

CCPL 2024 FINAL

बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाये। रायपुर राइनोज ने मैच 8 विकेट से जीत लिया।

इससे पहले शनिवार को हुए सेमीफाइनल में बिलासपुर बुल्स ने बाजी मारते हुए सरगुजा टाइगर्स को मात दी थी। दूसरे मुकाबले में रायपुर राइनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स को हराया। इस तरह बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज फाइनल में पहुंचे।

Exit mobile version