AB News

CBSE Datasheet Releases : सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की अंतिम डेटशीट…! 17 फरवरी से होंगी परीक्षाएं

CBSE Datasheet Releases: CBSE has released the final datesheet for the 2026 10th and 12th board exams...! Exams will begin on February 17th.

CBSE Datasheet Releases

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। CBSE Datasheet Releases : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। दोनों परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस बार सीबीएसई ने पहली बार परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले ही डेटशीट जारी कर दी है, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया है। बोर्ड का कहना है कि इससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की बेहतर योजना बना सकेंगे और विषयवार रणनीति तैयार कर पाएंगे। छात्र और अभिभावक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, परीक्षाएं हर साल की तरह दो पाली में आयोजित की जाएंगी और बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। सीबीएसई की ओर से जल्द ही प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें और एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। cbse-date-sheet-x-xii-final-30102025-compressed_6903581d145e3
Exit mobile version