AB News

CBI करेगी संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामलें की जांच! हाईकोर्ट के आदेश को ममता सरकार दे सकती है चुनौती

CBI will investigate Sandeshkhali sexual harassment case

संदेशखाली मामले पर बंगाल की ममता सरकार को हाईकोर्ट से झटका लगा है, कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को शेख शाहजहां का केस CBI को ट्रांसफर कर दिया, शाम 4.30 बजे शाहजहां को भी केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया जाएगा, साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी टीम पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए हैं, वहीं सूत्रों की मानें तो हाईकोर्ट के इस आदेश को ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़े – MAMATA BANERJEE को दीदी कहना बंद करो, आंटी बन चुकी हैं’ बंगाल CM को विधायक ने कहा क्रूर महिला

CBI करेगी संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामलें की जांच! हाईकोर्ट के आदेश को ममता सरकार दे सकती है चुनौती

इसे भी पढ़े – PM मोदी जाएंगे संदेशखाली, पीड़ित महिलाओं से कर सकते है मुलाकात!

शेख को ED की टीम पर हमले के केस में 29 फरवरी को नॉर्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया था, वह 55 दिन से फरार था, फिलहाल वो अभी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर है, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि इस केस से जुड़े सभी कागजात तुरंत सीबीआई को सौंप दिए जाएं, शाम को शाहजहां को भी टीम को सौंप दिया जाएगा.

संदेशखाली यौन उत्पीड़न के आरोपी

इससे स्पष्ट है कि संदेशखाली यौन उत्पीड़न केस की जांच अब सीबीआई करेगी, कोर्ट ने कहा कि संदेशखाली का आरोपी शाहजहां शेख जबरिया वसूली, जमीन पर कब्जा, यौन उत्पीड़न के तमाम केस का आरोपी है.

इसे भी पढ़े – संदेशखाली यौन उत्पीड़न के आोरपी का हो सकता है एनकाउंटर! ममता बनर्जी पर अपने भतीजे को बचाने का आरोप

शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने मीडिया से कहा कि भाजपा की तरफ से लगातार इस मुद्दे पर प्रदर्शन किए गए, जिसकी वजह से बंगाल सरकार उसे गिरफ्तार करने को मजबूर हुई, सरकार तो अब तक शेख शाहजहां को आरोपी मानने से ही इनकार कर रही थी.

 

Exit mobile version