रायपुर, 25 सितम्बर। Caste Certificate : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले में जाति प्रमाण-पत्र निर्माण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले के सभी स्कूली छात्रों को स्कूल स्तर पर ही जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना है, जिससे पालकों को शासन की सुविधाओं का लाभ बिना किसी भागदौड़ के मिल सके।
अब तक 34 हजार से अधिक जाति प्रमाण-पत्र बने
जिले में कुल 49,874 विद्यार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 34,271 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। मोहला विकासखण्ड में 10,413, मानपुर विकासखण्ड में 10,396 तथा अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड में 13,262 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।
37 स्कूलों ने बनाए 100% प्रमाण-पत्र
अभियान के तहत 37 स्कूलों ने अपने सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार कर लिए हैं। मोहला ब्लॉक 5 सरकारी स्कूल, मानपुर ब्लॉक 14 सरकारी स्कूल, अंबागढ़ चौकी ब्लॉक 15 सरकारी स्कूल, 3 गैर सरकारी स्कूल हाई स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर, औंधी, सांदीपनि इंग्लिश मीडियम स्कूल, मानपुर, विद्याश्री विजडम, ठाकुर टोला, खरगांव।
पालकों को मिली राहत
अभियान की खास बात यह है कि छात्रों के गा।स्कूल में ही प्रमाण-पत्र बनाए जा रहे हैं, जिससे पालकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। कलेक्टर प्रजापति ने स्पष्ट किया है कि जब तक जिले के शत-प्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र नहीं बन जाते, तब तक यह अभियान जारी रहे
शिक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक सहूलियत
अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों व अन्य आरक्षण आधारित लाभों के लिए दस्तावेजी रूप से सशक्त बनाना है। प्रशासन का यह कदम डिजिटल इंडिया और समावेशी विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।