रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा मामलें में डीजीपी अशोक जुनेजा का बयान सामने आया है, डीजीपी अशोक जुनेजा ने आरोपी पर कार्रवाई की बात कही है. जुनेजा ने कहा कि एडीजी गुप्त वार्ता ने पूरे मामले में अच्छी कार्रवाई की है, सीएम सुरक्षा में सेंध के मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है, प्रशासन द्वारा लगातार सुधारात्मक एक्शन लिए जा रहे हैं, पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचे व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जा रही है.

बता दे कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अभी अस्थाई निवास पहुना में रहते है, यहां एक अंजान शख्स पिस्तौल लेकर सीएम के कक्ष तक पहुँच गया था, मामला 25 फरवरी का था पर मीडिया के संज्ञान में यह 28 फरवरी बुधवार को आया, यहाँ जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई, सुरक्षा में तैनात जवानों ने सीएम कक्ष के बाहर ही रोककर उससे पिस्टल जब्त की, इस मामले में सीएम आवास पर तैनात आठ पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया हैं. पूरे मामले की जाँच की जा रही हैं.
सुरक्षा में लगे 8 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
सीएम सुरक्षा में सेंध लगने के मामले में पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें 8 पुलिस वालों का नाम है, जो सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है की मुख्यमंत्री के कार्यालय तक पिस्तौल लेकर पहुंचने वाला व्यक्ति कौन है? खबरों के अनुसार वह शख्स ठेकेदार बताया जा रहा है, वहीं दूसरी सूचना उसे पार्टी से जुड़ा व्यक्ति भी बता रही है। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति के साथ क्या कार्रवाई हुई है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।