spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Cargo Ship Fire : श्रीलंका जा रहे मालवाहक जहाज में गोवा के पास लगी भीषण आग में एक की मौत, ICG के तीन जहाज बचाव कार्य में तैनात

Cargo Ship Fire

गोवा के बेतुल में एक मालवाहक जहाज एमवी मेर्सक फ्रैंकफर्ट में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलीपींस के एक नाविक के रूप में हुई है। जहाज पर 21 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें फिलिपिनो, मोंटेनेग्रिन और यूक्रेनी नागरिक शामिल थे, और यह मुंद्रा बंदरगाह से कोलंबो, श्रीलंका जा रहा था।

READ MORE – CHHATTISGARH NEWS : रायपुर पुलिस विभाग के आरक्षकों सहित अधिकारियों का ट्रांसफर, आदेश जारी

सूत्रों के मुताबिक यह मालवाहक जहाज खतरनाक अंतरराष्ट्रीय समुद्री सामान ले जा रहा था। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के जहाज सुजीत और सम्राट ने अग्निशमन प्रयासों को बढ़ा दिया है और वर्तमान में यह अभियान तीन ICG जहाजों सुजीत, सचेत और सम्राट द्वारा चलाया जा रहा है।

255 मीटर लंबा यह जहाज 17 जुलाई को मुंद्रा से रवाना हुआ था और इसे 21 जुलाई को कोलंबो पहुंचना था। अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आग और धमाकों से चालक दल बुरी तरह घबरा गया। ICG जहाज ने उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। अग्निशमन प्रयासों को बढ़ाने के लिए अग्निशमन उपकरणों के साथ दो और आईसीजी जहाज गोवा से रवाना हुए हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.