Cannes 2025 : नैंसी त्यागी पर नेहा भसीन का आउटफिट कॉपी करने का आरोप, इंस्टाग्राम पर शेयर की ‘सेम-सेम’ तस्वीर

Cannes 2025 : नैंसी त्यागी पर नेहा भसीन का आउटफिट कॉपी करने का आरोप, इंस्टाग्राम पर शेयर की ‘सेम-सेम’ तस्वीर

Cannes 2025

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) की चकाचौंध के बीच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और फैशन क्रिएटर नैंसी त्यागी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने हाथों से बनाई गई एक खूबसूरत कोर्सेट मिनी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। इस ड्रेस में स्टोन वर्क और केप डिजाइन जोड़ा गया था। नैंसी ने दावा किया कि यह ड्रेस उन्होंने खुद डिज़ाइन की है और इसे तैयार करने में एक महीना लगा।

READ MORE – BSF Sub Inspector Mohammed Imteyaz : जम्मू में ऑपरेशन सिंदूर के शहीद BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 1.1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

हालांकि, इस आउटफिट को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी पर आउटफिट कॉपी करने का आरोप लगाया। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नैंसी की ड्रेस की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ये कोर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है, हम्म्म…” इसके बाद उन्होंने एक कोलाज तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों का आउटफिट लगभग एक जैसा नजर आ रहा है, और उस पर लिखा था – “सेम-सेम।”

यह पहली बार नहीं है जब नैंसी त्यागी पर इस तरह का आरोप लगा हो। इससे पहले ‘द सोर्स बॉम्बे’ की स्टाइलिस्ट सुरभि गुप्ता ने भी दावा किया था कि नैंसी ने ये कोर्सेट ड्रेस उनके स्टोर से खरीदी थी। सुरभि के मुताबिक, “ड्रेस भले ही हमारे स्टोर की है, लेकिन उस पर कैरी किया गया केप हमारा नहीं है। नैंसी का इसे खुद डिज़ाइन करने का दावा झूठा है।”

इस पूरे विवाद पर फिलहाल नैंसी त्यागी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फैशन और सोशल मीडिया जगत में यह मामला तेजी से सुर्खियों में है।

READ MORE – Bilaspur Cyber Fraud : बिलासपुर में गिफ्ट के नाम पर युवती से 6.25 लाख की साइबर ठगी, विदेशी दोस्त बनकर रचा गया जाल

इंटरनेशनल