spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Leader of Maoist : हाथ में बंदूक-चेहरे पर शांति और आत्मसमर्पण का ऐतिहासिक क्षण…! माओवादी भूपति ने मुस्कराते हुए डाले हथियार…यहां देखें Video

गडचिरोली/विशेष संवाददाता, 15 अक्टूबर। Leader of Maoist : वो क्षण असाधारण था जब हाथों में हथियार थामे, लेकिन चेहरे पर गहरी शांति और संतुलित...

Latest Posts

Cancer Medicine Price : कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत, 3 कैंसर रोधी दवाएं हुईं सस्‍ती, सरकार ने फार्मा कंपनियों को दिया निर्देश

Cancer Medicine Price

नई दिल्ली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों के लिए केंद्र सरकार के नए आदेश से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। बता दें कि सरकार ने दवा कंपनियों से कैंसर रोधी तीन दवाओं- ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है।

read more – Petrol-Diesel Price : दीपावली के मौके पर सरकार ने देशवाशियों को दी बड़ी सौगात, 5 रुपये तक घटेंगी पेट्रोल- डीजल की कीमतें

इसका मकसद सीमा शुल्क छूट और जीएसटी में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है। ताकि ग्राहकों को कस्टम ड्यूटी और जीएसटी की छूट का फायदा मिल सके। मंत्रालय ने कहा कि बाजार में इन दवाओं की एमआरपी में कमी की जानी चाहिए और कम करों और शुल्कों का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाना चाहिए।

Cancer Medicine Price

एनपीपीए ने दवाओं कंपनियों को ज्ञापन जारी कर दिया निर्देश

बता दें कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने एक कार्यालय ज्ञापन जारी कर संबंधित दवा निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं- ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम करने का निर्देश दिया है।

तो वहीं रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह कदम वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में की गई घोषणा का अनुपालन करता है। बजट में तीन कैंसर-रोधी दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की गई थी।

वहीं मंत्रालय ने कहा कि निर्माताओं को डीलरों, राज्य दवा नियंत्रकों और सरकार को इन बदलावों का संकेत देने वाली एक मूल्य सूची या पूरक मूल्य सूची जारी करनी होगी और मूल्य परिवर्तन के बारे में जानकारी एनपीपीए को सौंपनी होगी।

read more – Congress Guarantee Card : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस जारी करेगी ‘ गारंटी कार्ड ‘

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.