Camel Ride : रेतीले इलाकों में चुनाव आयोग का SIR अभियान…! SDM और BLO ऊंट पर पहुंच रहे वोटर्स तक
Shubhra Nandi
Camel Ride
बाड़मेर, 26 नवंबर। Camel Ride : राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती और रेतीले इलाकों में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में चुनौतियां बढ़ गई हैं। यहां के दूर-दराज़ गांवों और ढाणियों में बसे वोटर्स तक पहुंचने के लिए बीएलओ और उनकी टीम को समय और मेहनत दोनों ज्यादा लग रही है।
बीएलओ और टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए उपखंड अधिकारी (SDM) बद्रीनारायण विश्नोई ने अभियान की कमान संभाली। उन्होंने खुद ऊंट पर बैठकर बावरवाला और आसपास के लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित ढाणियों तक टीम के साथ जाकर वोटर्स के घर दस्तावेज़ सत्यापन और जानकारी दी।
ग्रामीणों को SIR अभियान और उसके महत्व के बारे में बताया। फिजिकल सत्यापन के साथ उन्हें दस्तावेज़ जमा करने की प्रक्रिया समझाई। गांव और ढाणियों के बीच दूरी अधिक होने के कारण कई बीएलओ रात में ही ढाणियों में रुकते हैं।
कैमल राइड से मतदान तक पहुंच
बाड़मेर के बॉर्डर इलाके में, बीएलओ और टीम कैमल राइड के जरिए ही दूर-दराज़ वोटर्स तक पहुंचते हैं। एसडीएम ने बताया कि इस तरह की मेहनत समयबद्ध कार्य संपादन और अभियान की सफलता के लिए जरूरी है।
एसआईआर अभियान का मकसद है कि मतदाता सूची अद्यतन और पूरी तरह सटीक हो, ताकि हर वोटर तक मतदान का अधिकार पहुंच सके। एसडीएम और टीम ने ग्रामीणों को SIR में शामिल होने और दस्तावेज़ सत्यापित कराने की प्रेरणा दी, ताकि कोई भी वोटर इस अभियान से वंचित न रहे।