AB News

California wildfires : अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग, सैकड़ों घर जलकर खाक, कई हजार लोगों को निकला गया सुरक्षित

California wildfires

अमेरिका में लॉस एंजिल्‍स के जंगल में लगी भीषण आग अब विकराल रूप लेकर रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि सैंकड़ों घरों को अपने चपेटे में ले लिया है। जिसकी वजह से 30,000 से ज्यादा लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है। इनमें हॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स आग ने इतनी तबाही मचाई कि कुछ मिनटों में वहां सबकुछ जलकर खाक हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक हजारों लोगों को रिहायशी इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा गया। लॉस एंजिल्स के पहाड़ी इलाकों में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि आग की लपटें मीलों तक फैली हुई हैं। तूफानी हवाओं के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है। वहीं कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आर्थिक मदद की घोषणा की है।

California wildfires

सैंकड़ों घर जलकर राख

कैलिफोर्निया के लाखों लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों को आग के और फैलने का खतरे से आगाह किया गया है। इसके साथ ही बड़े इलाके की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं। पश्चिमी लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स में आग ने लगभग 2 वर्ग मील से अधिक जंगल को जला दिया है। जिससे पूरे शहर में धुएं गुबार देखा जा सकता है। आग से न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर हानि हुई है। सैकड़ों पेड़ और जानवर इस आग में जलकर खाक हो गए हैं।

आपातकाल की घोषणा

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मौसम की स्थिति और खराब होने की आशंका जताई है। क्‍योंकि हवा के तूफान और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग और फैल रही है। अधिकारियों ने लोगों को घरों को छोड़कर चले जाने के निर्देश दिए हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर Gavin Newsom ने आपातकाल की घोषणा की है।

read more –Raipur Water Supply : रायपुर में आज कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, 6 घंटे तक रहेगा वाटर शटडाउन, जानिए क्या है वजह 

Exit mobile version