CAF SECURITY DIED IN BALRAMPUR ACCIDENT
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 2 जवानों की मौत हो गई। इस हादसे में एक जवान और ड्राइवर भी घायल हो गए है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सामरी पाठ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को कैंप शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान देर शाम सीएएफ के जवानों की पिकअप सामरी से भुताही के बीच अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
CAF SECURITY DIED IN BALRAMPUR ACCIDENT
हादसे में पिकअप में सवार दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान व पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सामरी पाठ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप के भीतर से मृत और घायल जवानों को बाहर निकाला।
आज कुसमी थाना परिसर में जवानो को श्रद्धांजलि दी गई। एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि मृतक सीएएफ जवानों का नाम फतेह बहादुर और नारायण प्रसाद है। पुलिस की टीम ने मृतक जवानों को थाना परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद उनके गृहग्राम उत्तरप्रदेश और सीतापुर भेजने की तैयारी कर रही है।