Cabinet meeting
रायपुर। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 29 नवंबर यानि आज आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में दोपहर 2 बजे से किया जायेगा।
बता दें कि राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इनमें समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य, पिछली बैठक के विभागवार निर्णय, अनुपालन तथा क्रियान्वयन और सड़क दुर्घटनाओं के कारण, नियंत्रण के उपाय, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।