Bus accident In Jubbal Shimla
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुब्बल इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर के साथ चार लोगों की मौत हो गई है। अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में हुआ है। हादसे के कारण पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बस शुक्रवार की सुबह कुड्डु से गिलटाडी की तरफ जा रही थी कि तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस कारण ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Bus accident In Jubbal Shimla
इस हादसे में ड्राइवर कर्म दास, कंडक्टर राकेश कुमार के साथ बस में सवार बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह और धन शाह पुत्र चंद्र शाह की मौत हुई है। इसके अलावा जियेंद्र रांगटा, दीपिका और हस्त बहादुर हादसे में घायल हुए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम की इस बस का दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई, इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
निगम यह पता लगाएगा की हादसा मानवीय चूक की वजह से हुआ या इसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। वही घायलों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।