spot_img
Friday, May 2, 2025

Raipur Road Accident : तेलीबांधा ब्रिज पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, चालक फरार

Raipur Road Accident रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह 5 से 6 बजे के...

Latest Posts

Burhanpur Elderly Dance Video : बुरहानपुर जिले में 45 डिग्री की चिलचिलाती धूप मे आदिवासी बुजुर्ग का मदमस्त डांस, सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल

Burhanpur Elderly Dance Video

बुरहानपुर। चिलचिलाती धूप और हीट वेव से बचने के लिए जहाँ आम जनता घरो मे दुबक कर कुलर और ऐसी का सहारा ले रहे है वही बुरहानपुर जिले के धुलकोट के साप्ताहिक हाट बाजार मे एक आदिवासी बुजर्ग का डांस करते हुए विडियो वायरल हुआ ,जो किसी ने सोशल मिडिया पर वायरल करने के बाद सुखिँया बटोर रहा है बुजुर्ग को ना ही चिल चिलाती धूप का असर दिख रहा है और ना ही 45 डिग्री के तापमान से फर्क पड़ा वह तो अपनी मस्ती मे मस्त पारंपारिक आदिवासी धुन पर मदमस्त झुमता हुआ नजर आया।

read more – LOK SABHA ELECTION 2024 : रंग मंच है दुनिया सारी, हर इंसान अभिनेता है

जब इस विडियो मे नाचने वाले बुजर्ग की पहचान की गई तो यह नाचने वाला बुजर्ग धुलकोट के खोदरा फालिया निवासी निकला ग्रामीणों ने बताया की जब इस बुजर्ग के सामने आदिवासी संगीत बजता है तो हर बार इस बुजर्ग के पैर आदिवासी संगीत के साथ ढोल मांदल की थाप पर थिरकने लगते है बता दे की यह आदिवासी बुजर्ग मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता है।

Burhanpur Elderly Dance Video

बुरहानपुर में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान हैं, बुरहानपुर जिला अब भट्टी की तरह तप रहा हैं, जिस कारण सडको पर सन्नाटा छाया हैं और चारो तरफ तेज गर्मी से घबराहट हैं वहीं दुसरी तरफ शीतल पेय पदार्थो की बिक्री भी बढी हैं शीतल पेय में भी देशी पेय अधिक पसंद कर रहे है। वही जिला प्रशासन द्वारा अभी तक बढ़ती गर्मी को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नही की गई है। जबकि जिले का तापमान पिछले एक सप्ताह से 45-46 डिग्री से नीचे नही जा रहा है।

बुरहानपुर जिले में सूर्य देवता अपना कहर बरपा रहे हैं मई माह की गर्मी के तेवर और तिखे हो गये हैं। ऐसा लगता हैं की मानों आसमान से आग बरस रही हो। धुप की लपटो से बचने के लिऐ लोग घरो मे ही दुबक कर रह गये हैं जिससे सडको पर सन्नाटा पसरा हैं केवल जरूरी काम काजी लोग ही सडको पर दिखाई पडते है।

Burhanpur Elderly Dance Video

लोगों में घबराहट मची हुई हैं, सूर्य के तेज प्रकोप से लोग हलाकान हो रहे हैं। शहर में बढती गर्मी को देखते हुए शहरवासीयों को चिंता सताने लगी है। वहीं जगह जगह इस भीषण गर्मी से बचने के लिऐ कोई देशी पेय तो कोई विदेशी पेय पिना पसंद कर रहा है। जिले में पिछले एक सप्ताह से 45-46 डिग्री तापमान बना हुआ है। जो नीचे आने का नाम नही ले रहा है, साथ ही जिला प्रशासन भी इस बढती गर्मी के चलते कोई एडवाइजरी जारी नही की गई है।

अब लोगो ने भी मांग की है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन अपने स्तर पर एडवाइजरी जारी करे साथ ही जगह जगह शिविर लगाकर ओआरएस के पैकेट्स का वियरण करवाये ताकि जिले में बढ़ने वाले डायरिया की भी रोकथाम की जा सके। इंसान तो इंसान अब तो जानवर भी इस गर्मी से परेशान हो चुके हैं जिकसा ताजा उदाहरण इस वीडियो में देख सकते है किस प्रकार एक स्वान गर्मी से परेशान होकर पानी के कुंड में जाकर बैठ गया है।

read more – MONSOON ALERT : जल्द पहुंचेगा मानसून केरल, ला नीना के कारण जमकर बरसेंगे बादल, जानिए किन राज्यों में भरी बारिश होने की संभावनाएं

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.