Bulldozer hit the tomb of Bhilai
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 में नगर निगम ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मजार, दुकानों और भवनों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। नगर निगम ने बताया कि करबला कमेटी की तरफ से मजार को अवैध रूप से बनाया गया था।
नगर निगम ने मजार को किया ध्वस्त
जानकारी के मुताबिक, भिलाई नगर निगम ने 9 सितंबर को अवैध रूप से बने मजार, दुकानों और शादीघर के भवन पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें कुछ ही सेकंड में मजार को गिरते हुए देखा जा सकता हैं।
Bulldozer hit the tomb of Bhilai
करबला कमेटी के लोगों विरोध प्रदर्शन किया
नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि सभी अवैध कब्जों को तोड़ दिया जाएगा। वहीं इन्हें तोड़ने से पहले नोटिस भी जारी किया गया था और सामान खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन आदेश का पालन न करने के कारण यह कार्रवाई की गई हैं। वहीं, करबला कमेटी ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध जारी रखा हैं।
कब्जा अवैध था, तो पहले क्यों नहीं रोका
करबला कमेटी के सचिव गुलाब नबी ने कहा कि साडा ने हमें 1975 में 72 डिसमिल जमीन दी थी, जिस पर हमने मजार और इमामबाड़ा बनाया था। पिछले 25 वर्षों से यहां बच्चों की शादियां की जा रही थीं। अब नगर निगम ने इसी जमीन पर बने मजार और इमामबाड़ा को भी गिरा दिया हैं। गुलाब नबी ने कहा कि यदि यह कब्जा अवैध था, तो पहले क्यों नहीं रोका गया?
Bulldozer hit the tomb of Bhilai
हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई
बता दें कि, कब्जा खाली कराने का आदेश हाईकोर्ट द्वारा दिया गया है। अवैध निर्माण के मामले में हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर की गई थी, और कोर्ट ने दुर्ग के कलेक्टर को 120 दिनों का समय तय करने के लिए दिया था। नगर निगम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की हैं, जिसमें 10 जेसीबी, 3 डंपर और 2 चेन माउंटर्स का उपयोग किया गया।