spot_img
Saturday, August 2, 2025

Raipur News: क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी कमीशन के आरोपों के बीच दिल्ली रवाना, मामले ने पकड़ा तूल

रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। यह दौरा ऐसे समय में...

Latest Posts

Bulldozer hit the tomb of Bhilai: छत्तीसगढ़ के नगर निगम ने अवैध रूप से मजार पर चलाया बुल्डोजर, लोगों ने जमकर किया हंगामा

Bulldozer hit the tomb of Bhilai

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 में नगर निगम ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मजार, दुकानों और भवनों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया। नगर निगम ने बताया कि करबला कमेटी की तरफ से मजार को अवैध रूप से बनाया गया था।

नगर निगम ने मजार को किया ध्वस्त

जानकारी के मुताबिक, भिलाई नगर निगम ने 9 सितंबर को अवैध रूप से बने मजार, दुकानों और शादीघर के भवन पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें कुछ ही सेकंड में मजार को गिरते हुए देखा जा सकता हैं।

भिलाई स्थित मजार के गेट को तोड़ा गया

 Kolkata rape murder case: डॉक्टर काम पर लौटें, नही तो होगी कड़ी कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिया आदेश

Bulldozer hit the tomb of Bhilai

करबला कमेटी के लोगों विरोध प्रदर्शन किया

नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि सभी अवैध कब्जों को तोड़ दिया जाएगा। वहीं इन्हें तोड़ने से पहले नोटिस भी जारी किया गया था और सामान खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन आदेश का पालन न करने के कारण यह कार्रवाई की गई हैं। वहीं, करबला कमेटी ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध जारी रखा हैं।

जेसीबी के द्वारा दुकानों और शादी घर पर कार्रवाई

Digi Yatra in Raipur : राजधानी रायपुर एयरपोर्ट को मिली ‘डिजीयात्रा’ की सुविधा, यात्रियों का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, जानिए इसके फायदे

कब्जा अवैध था, तो पहले क्यों नहीं रोका

करबला कमेटी के सचिव गुलाब नबी ने कहा कि साडा ने हमें 1975 में 72 डिसमिल जमीन दी थी, जिस पर हमने मजार और इमामबाड़ा बनाया था। पिछले 25 वर्षों से यहां बच्चों की शादियां की जा रही थीं। अब नगर निगम ने इसी जमीन पर बने मजार और इमामबाड़ा को भी गिरा दिया हैं। गुलाब नबी ने कहा कि यदि यह कब्जा अवैध था, तो पहले क्यों नहीं रोका गया?

Bulldozer hit the tomb of Bhilai

हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई

बता दें कि, कब्जा खाली कराने का आदेश हाईकोर्ट द्वारा दिया गया है। अवैध निर्माण के मामले में हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर की गई थी, और कोर्ट ने दुर्ग के कलेक्टर को 120 दिनों का समय तय करने के लिए दिया था। नगर निगम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की हैं, जिसमें 10 जेसीबी, 3 डंपर और 2 चेन माउंटर्स का उपयोग किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.