BULLDOZER ACTION IN BILASPUR
बिलासपुर। न्यायधानी में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को शुक्रवार को बिलासपुर नगर निगम ने तोड़ दिया है। घुरू में कब्जा कर 25 मकान बनाए गए थे। इस दौरान 17 मकान ढहाए गए और 8 बाड़ियों की फेंसिंग तोड़ी गई। वहीं निगम की बुलडोजर कार्रवाई बेजा कब्जाधारियों की मांग पर हफ्ते भर के लिए रोक दी गई है।
इसके बाद भी बेजा कब्जा नहीं हटा तो निगम अमला उसे हटा देगा। पिछले शनिवार को कलेक्टर अवनीश शरण, निगम कमिश्नर अमित कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान कलेक्टर ने शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर सभी 25 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया था।
शासन की योजनाओं के लिए चिन्हित सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा हटाने के निर्देश बिलासपुर कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। 14 जुलाई को घुरू क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान गोकुल नगर की जमीन पर बेजा कब्जा की शिकायत मिली थी। गोकुल नगर बसाने के लिए शासन से निगम को 66 एकड़ भूमि आबंटित की गई है, जिसमें से 30 एकड़ पर कब्जा कर लोगों ने अवैध मकान और बाड़ियां बनाई है।