चेहल्लुम के जुलूस के दौरान शुक्रवार शाम संभल जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जुलूस के बीच अचानक एक आवारा सांड घुस आया, जिसने भीड़ में दहशत फैला दी।

Bull attack during Chehallum: संभल, उत्तर प्रदेश। चेहल्लुम के जुलूस के दौरान शुक्रवार शाम संभल जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जुलूस के बीच अचानक एक आवारा सांड घुस आया, जिसने भीड़ में दहशत फैला दी और कई लोगों को उठाकर पटक दिया। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पतालों में जारी है। घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जुलूस में अचानक मचा हड़कंप
Bull attack during Chehallum: यह घटना नखासा थाना क्षेत्र के नखासा चौराहा इलाके की है, जहां चेहल्लुम के मौके पर भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। भीड़ जब चौराहे पर पहुंची, उसी दौरान एक आवारा सांड वहां घुस आया और तेजी से इधर-उधर दौड़ने लगा।
)
Bull attack during Chehallum: हजारों की भीड़ के बीच घुसते ही सांड ने कई लोगों पर हमला कर दिया। कुछ को उठाकर पटक दिया, तो कुछ लोगों को उसकी चपेट से बचने के लिए जान बचाकर दौड़ना पड़ा। यहां तक कि मौजूद पुलिसकर्मी भी खुद को बचाने के लिए भागते नजर आए।
घायलों का अस्पताल में इलाज, अधिकारी पहुंचे हाल जानने
Bull attack during Chehallum: इस हमले में छह से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ आलोक भाटी मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

LIVE वीडियो वायरल, नगर निगम पर उठे सवाल
Bull attack during Chehallum: इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सांड ने भीड़ में अफरा-तफरी मचाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा जानवरों की भरमार है, लेकिन नगर प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती।

