AB News

Budget session of CG Assembly : राज्यपाल के भाषण के बीच पूर्व सीएम की टोका-टाकी पर कार्यवाही स्थगित, वित्त मंत्री ने कांग्रेस सरकार को कहा भ्रष्टाचारी

बजट पेश होने के बाद 12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी, 14 से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सत्र को संबोधित करते हुए अभिभाषण पढ़ा और साय सरकार के कार्यों को गिनाया। राज्यपाल ने अपना अविभाषण अग्रेंजी में पढ़ा। इस कारण विपक्ष ने टोका टाकी शुरु की।

Budget session of CG Assembly

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘वैसे भी अंग्रेजी बहुत कम लोगों को समझ आती है, इसलिए अभिभाषण को पूरा पढ़े बिना ही पढ़ा हुआ मान लिया जाए’ टोकाटोकी के बाद सदन का कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में साय सरकार की कार्ययोजना बताई और किसानों, महिलाओं आदिवासियों भाई बहनों का जिक्र किया. इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की भी व्याख्या की. जिन घोषणाओं के जरिये भाजपा सत्ता में आई उन घोषणाओं की बात भी राज्यपाल ने कही.

9 फरवरी को पेश होगा राज्य का बजट

9 फरवरी गुरुवार के दिन राज्य का बजट पेश होगा, बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत की और पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वित्तीय व्यवस्था सुधारने से भ्रष्टाचारियों की जेब में कम पैसे जाते हैं, सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा जाता है, सिस्टम को बिगाड़ेंगे तो भ्रष्टाचारियों के पास ज्यादा पैसे जाएंगे और सरकार के पास कम, दुर्भाग्य है कि पिछले 5 सालों में सिस्टम को बिगाड़ा गया, भ्रष्टाचार्यों की जेब में पैसे पहुंचाएं, हम पूरे समर्पित हैं, छत्तीसगढ़ में राजस्व आय में वृद्धि होगी व्यवस्था बनाएंगे.

12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा

बजट पेश होने के बाद 12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी, 14 से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी, सबसे बड़ी और खास बात ये है कि विधानसभा की सभी जानकारी मोबाइल एप पर होगी, इसके लिए ई-विधान नाम से एप तैयार किया जा रहा है.

Exit mobile version