रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा में प्रवेश कार्यक्रम लगातार जारी है, एक बार फिर विपक्षीय पार्टियों को बड़ा झटका लगने वाला है, विपक्षीय पार्टियों के हजारों कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश करेंगे, हालांकि बीते कुछ महिनों से भाजपा में शामिल होने का सिलसिला चल ही रहा है, इस बार सक्ती जिले के विभिन्न पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और नेता कल मंगलवार को भाजपा में प्रवेश करेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह के उपस्थिति में हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक जैजैपुर से बसपा पार्टी के पूर्व विधायक केशव चंद्रा करीब एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रवेश करेंगे, कांग्रेस नेता कमल पटेल भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता लेंगे, आम आदमी पार्टी के सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी रहे अनुभव तिवारी भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे, इसके अलावा जैजैपुर विधानसभा से जेसीसीजे प्रत्याशी रहे टेकचन्द चंद्रा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रवेश करेंगे.
इसे भी पढ़े – CG NEWS: अब 15 मार्च तक अपडेट करवा सकेंगे राशन कार्ड, घर बैठे ऐसे करे एप्लाई
बता दे कि छत्तीसगढ़ में जैजैपुर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां भाजपा अपना खाता कभी नही खोल पाई थी, यहां बहुजन समाजवादी पार्टी बीते चुनाव में जीती थी, पर 2023 के परिणाम में बसपा भी पूरी तरह साफ हो गई, सिर्फ यही सींट नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से बसपा का सफाया हो चुका है, पूर्व विधायक केशव चंद्रा बसपा के मजबूत नेता थे जो अब बीजेपी में शामिल हो गए.