BSF Sub Inspector Mohammed Imteyaz
जम्मू में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 1.1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। यह सहायता सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से संयुक्त रूप से की गई है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुआवजा देने की पहल का हिस्सा है।
15 मई, 2025 को एसबीआई की गड़खा शाखा की टीम सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज के घर पहुंची और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान टीम ने आर्थिक सहायता के रूप में राशि ट्रांसफर करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।
यह पहल उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। BSF और SBI की इस संयुक्त कोशिश को देशभर में सराहा जा रहा है। शहीद मोहम्मद इम्तियाज को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू में अपनी ड्यूटी निभाते हुए वीरगति प्राप्त हुई थी।