spot_img
Thursday, August 14, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

BSF Jawan killed Colleague : BSF जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर की हत्या, मुर्शिदाबाद में 13 राउंड फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

BSF Jawan killed Colleague

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपने ही सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात लगभग 10:30 बजे की है, जब राजस्थान निवासी BSF जवान एसके मिश्रा ने किसी बात को लेकर अपने वरिष्ठ सहकर्मी रतन लाल सिंह (38) से बहस के बाद ताबड़तोड़ 13 राउंड फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग में पांच गोलियां रतन लाल के सीने में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले अनूपनगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद जंगीपुर मेडिकल फैसिलिटी रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

BSF Jawan killed Colleague

घटना के बाद आरोपी जवान हथियार लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी इंसास राइफल भी बरामद कर ली है। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

BSF की 119 बटालियन में तैनात दोनों जवानों को कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर मुर्शिदाबाद के धुलियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था। इस घटना से स्थानीय लोग और अधिकारी स्तब्ध हैं।

BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेगी और अपनी आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन इसे बेहद गंभीर और चिंताजनक माना जा रहा है।

READ MORE – Elon Musk Starlink Mission : एलन मस्क की स्टारलिंक जल्द भारत में लॉन्च, गांव-गांव पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.