BSF CAMP OPENED IN ABUJHMAD
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल गढ़ नारायणपुर ज़िले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव में 29 अप्रैल 2025 को बीएसएफ की 129वीं बटालियन का नया कैंप खोला गया। यह न सिर्फ सुरक्षा बलों की रणनीतिक उपलब्धि है, बल्कि ग्रामीणों के लिए भी राहत और विश्वास का प्रतीक बन गया है। इस नए कैंप की स्थापना के साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों जैसे नियद नेल्लानार योजना और लोन वर्राटू अभियानको और बल मिला है।
बीते एक वर्ष में यह 14वां सुरक्षा कैंप है जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थापित किया गया है। कैंप खुलने से इलाके में न केवल सुरक्षा की भावना बढ़ी है, बल्कि विकास कार्यों को भी नई गति मिली है। अबूझमाड़ के पांगुड़ और सोनपुर इलाकों में सरकारी योजनाओं का विस्तार हो रहा है जिससे लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
BSF CAMP OPENED IN ABUJHMAD
बीएसएफ और पुलिस की ओर से एक दिवसीय जन सुविधा शिविर का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया, जिसमें 200 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों कमाण्डेंट संजय सिंह, डिप्टी कमाण्डेंट सुधीर द्विवेदी, एसडीओपी लोकेश बंसल और डीएसपी कुलदीप बंजारे ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि किस प्रकार पहले नक्सली उन्हें प्रताड़ित करते थे और अब सुरक्षा बलों की मौजूदगी से वे राहत महसूस कर रहे हैं।
कैंप की स्थापना के बाद ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई और बच्चों को चॉकलेट देकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी बातचीत की गई।
BSF CAMP OPENED IN ABUJHMAD
सबसे अहम बात यह है कि इस कैंप के खुलने के बाद नारायणपुर से सितरम और बेठिया तक सड़क निर्माण का कार्य तेज हो गया है। अब नारायणपुर से सितरम की दूरी घटकर महज 6 किलोमीटर रह गई है, जिससे क्षेत्रीय संपर्क मजबूत हुआ है और विकास की संभावनाएं और भी व्यापक हुई हैं।
इस अभियान में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फाइटर तथा बीएसएफ की 129वीं, 133वीं, 135वीं और 86वीं वाहिनी के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम संभव हो पाया। पांगुड़ में कैंप की स्थापना ने ग्रामीणों के जीवन में सुरक्षा, विश्वास और विकास की नई आशा जगा दी है।
READ MORE – BALLISTIC MISSILE : पाकिस्तान ने तनाव के बीच ‘अब्दाली’ बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण