spot_img
Friday, November 28, 2025

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट...

Latest Posts

Brutally Tortured : जगदलपुर में मानवता शर्मसार…! ड्राइवर को नग्न कर बेल्ट-घूंसे से पीटा फिर उसके ऊपर कर दिया पेशाब…यहां देखें VIDEO

जगदलपुर, 03 अगस्त। Brutally Tortured : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बेहद परेशान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने दावा किया है कि उसके नियोक्ता के संगठन में काम करते समय उसे क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित किया गया।

पीड़ित के बयान के आधार पर

खुर्शीद अहमद, जो भुवन कबाड़ी संस्था में ट्रक चलाते थे, कहते हैं कि उन्हें तांबा-पीतल का गैरकानूनी लोड ले जाने को कहा गया। जब उन्होंने इनकार किया, तो उनके खाते से सारा पैसा निकाल लिया गया और वह गांव लौट गए। कुछ वक्त बाद उन्हें वापस बुलाया गया। जब उन्होंने फिर इनकार किया, तो उन्हें कार में बैठाया, सेंट्रल लॉक कर दिया गया और फार्महाउस ले जाकर वहाँ लगभग 3 घंटे तक प्रताड़ित किया गया, बेल्ट, घूंसे, नग्न करके, और यहां तक कि उन पर पेशाब भी किया गया, जैसा कि उन्होंने बताया।

जान बचाने के लिए उन्हें वीडियो कॉल के ज़रिए प्रताड़ना दिखाई गई। बहुत डर के चलते, उनके संपर्क में आए लोगों को कॉल करके कहा गया था कि वही दिशा निर्देश ज़ुबानी बताएं, जिसके चलते उन्होंने पुलिस को भी वही कहानी सुनाई।

लाइव VIDEO की चीख-पुकार

खेती वाले फार्म पर दुस्साहसिक कार्रवाई का एक वीडियो कॉल भी बनाया गया, जहां एक व्यक्ति बेल्ट से मारते हुए एक युवक को नाचने के लिए कहता देख जाता है, जबकि वह गिड़गिड़ा रहा था। इस दृश्य के रिकॉर्ड होने के कारण पीड़ित को बोधघाट थाने में FIR दर्ज कराने का मौका मिला।

प्रताड़ना के बाद, उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वह पैदल एक दुकान तक पहुंचा, जिससे फोन चार्ज कर किसी परिचित ड्राइवर की मदद से अपने गांव और फिर अस्पताल पहुँचा। उपचार के बाद, नक्सलियों और कबाड़ी संस्था से उसकी जान बचने की जानी खतरे की आशंका होने के कारण उसने बोधघाट थाना में FIR दर्ज करवाई।

पुलिस जांच में जुटी, दोषियों पर कार्रवाई की बात

इस पूरे मामले में बोधघाट पुलिस ने आवेदन मिलने की पुष्टि की है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.