Brijmohan Aggarwal’s taunt on Bhupesh Baghel
रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दर्ज FIR को लेकर भारताय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी संभागों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
महादेव सट्टा एप को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा चोरी ऊपर से सीना जोरी के तर्ज पर भूपेश बघेल रायपुर से भाग कर राजनांदगांव गए, महादेव सट्टा एप के नाम पर पहले फिर उन्होंने ही दर्ज कराया था, अपने ही बुने हुए जाल में वह खुद फंस गए हैं.
इसे भी पढ़े – भूपेश बघेल पर FIR दर्ज: डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – इसका राजनीति से कोई लेना देना नही
बृजमोहन ने कहा गिरफ्तार आरोपी अधिकारियों से उनके क्या संबंध है उन्हें बताना चाहिए, इतने सारे घोटाले किए, अभी तो एक ही घोटाले में उनका नाम आया है, असीम दास के बयान को वो सही मानते है या नही ? शुभम सोनी के वीडियो जो सामने आए थे उसके बारे में भूपेश बघेल का क्या कहना है?
आज तक कोई तथ्यात्मक बयान नहीं आया है, छत्तीसगढ़ के 10 लाख युवाओं को महादेव एप सट्टे में उलझा कर खाने के दोषी कांग्रेस और भूपेश बघेल है, इनके लोगो की जमानत याचिका खारिज हुई है, क्या इनको न्याय पालिका पर विश्वास नहीं है? ED EOW की कार्रवाई पर विश्वास नहीं है क्या?
राजनीतिक मुकदमे दर्ज करने का इतिहास बीजेपी की नही है, ये उनका इतिहास है, बीजेपी को सरकार को इन सब कामों की फुरसत नही है, हम मोदी की गारंटी पर काम कर रहे है, भूपेश बघेल को जांच में सहयोग करना चाहिए ना कि धमकी और जांच से भागना चाहिए.