BREAKING NEWS
भिलाई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई थाना बुलाया गया है। थाने में भिलाई CSP छावनी हरीश पाटिल और भिलाई 3 थाना प्रभारी महेश ध्रुव उनसे बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं। थाने के चारों ओर बैरेकेडिंग की गई है, और किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार, भिलाई-3 स्थित खुबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा के ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ था उसके पूछताछ में चैतन्य बघेल को पुलिस थाने बुलाया गया हैं। घायल प्रोफेसर रायपुर के एम्स हॉस्पीटल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा हैं। वही इस मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए ईनाम की भी घोषणा की गई थी।
6 युवकों ने प्रोफेसर को पीटा, अस्पताल में भर्ती
दरअसल, भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले प्रोफेसर विनोद शर्मा(57) 19 जुलाई 2024 को किसी काम से बाहर जा रहे थे। तभी 2 बाइक में सवार 6 युवक प्रोसेफर के पास आए और गाली -गलोज करने लगे। इसी दौरान युवक प्रोफेसर को लाठी डंडे से पीटने लगे, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
CG Fraud News : AIIMS में पुजारी की नौकरी लगवाने के नाम पर मां-बेटी ने ठगे 11-लाख
CCTV और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत जांच में जुट गई। वही 19 अगस्त 2024 को पुलिस ने CCTV कैमरा और आरोपियों के मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार रीवा(MP) से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहें हैं। वही पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी,प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय और करण पाठक हैं।
भिलाई नगर निगम के ठेकेदार ने करवाया था हमला
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रोफेसर पर हमला भिलाई नगर निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। इस घटना में प्रोबीर कुमार कुमार के साथ उनके अन्य 2 साथी शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार भी शामिल थे। इन तीनोंं आरोपियों का पोस्टर भिलाई थाने में चस्पा कर दिया गया हैं। वही इस घटना के मुख्य आरोपी प्रोबीर कुमार शर्मा के पकड़े जाने के बाद हमले का खुलासा हो पाएगा।