Breaking News
नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के उपाध्यक्ष और एम्स नई दिल्ली के एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर, डॉ. सुवर्णकर दत्ता ने कहा हम पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अपने सहयोगी के लिए न्याय मांगने और हिंसा को रोकने के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए एक केंद्रीकृत सुरक्षा अधिनियम बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने के लिए आज शनिवार यानी 31 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक विशाल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा।
डॉ. सुवर्णकर दत्ता ने बताया कि 5 सितंबर को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले, सभी डॉक्टरों से दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जंतर-मंतर पर हमारे साथ शामिल होने का आग्रह करता हूं। हम दुनिया को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि हम अपनी बहन के लिए न्याय मांगने में एकजुट हैं। हम देश भर के अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हैं।
बता दे कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को सेमीनार हॉल के भीतर चिकित्सक का शव पाया गया था जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। कोलकाता पुलिस ने इस घटना के संबंध में अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी। जिसकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आगामी 5 सितंबर को होनी है।