AB News

Boycott Bangladesh : दिल्ली के व्यापारियों ने बांग्लादेश बहिष्कार करने का किया ऐलान, दुकानों के बाहर लगाए ‘बॉयकॉट पैम्फलेट’

Boycott Bangladesh

नई दिल्ली। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर पिछले कुछ महीनों से हो रहे हमलों का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कुछ व्यापारियों ने बांग्लादेश का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

read more – Pilibhit Encounter : 3 खालिस्तानी आतंकियों की बॉडी ले जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर

बता दें कि कश्मीरी गेट के ऑटो पार्ट्स व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के कारण बांग्लादेश के साथ व्यापार नहीं कर इसका बहिष्कार करते हुए इसके लिए अपनी दुकानों पर बाइकॉट के पोस्टर लगा रखे हैं। बता दें कि 15 जनवरी तक कार पार्ट्स का एक्सपोर्ट रोकने का फैसला ट्रांसपोर्टेशन पर असर डाल सकता है, करीब 2000 दुकानों ने बांग्लादेश को एक्सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

Boycott Bangladesh

बता दें कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में फैली हिंसा के बाद शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। कट्टरपंथी सोट वाली यूनुस सरकार हिंदुओं के खिलाफ लगातार फैसले ले रही है। इसे लेकर भारत में गुस्सा है। इस बीच, बांग्लादेश सरकार ने भारत के विदेश मंत्रालय को एक डिप्लोमेटिक नोट भेजा है, जिसमें उन्होंने शेख हसीना और उनके साथियों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करने की मांग की है।

यह शिकायतें बांग्लादेश में हुई हिंसा और नरसंहार से जुड़ी हैं। बांग्लादेश का आरोप है कि शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार ने कई विरोध प्रदर्शनों को हिंसक रूप से दबाया और लोगों पर अत्याचार किए। इस संदर्भ में, बांग्लादेश सरकार ने भारत से हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बांग्लादेश की सरकार के अनुसार, उन पर दर्ज की गई शिकायतों में नरसंहार और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।

Exit mobile version