Both the pilots kept sleeping for half an hour during the flight, there were 153 passengers on board the plane
चलती फ्लाइट में पायलट के सोने का मामला सामने आया है, इंडोनेशिया में यहां की बाटिक एयर की एक फ्लाइट के दौरान दोनों पायलट करीब आधे घंटे तक सोते रहे, इस दौरान प्लेन में 153 यात्री सवार थे, दोनों पायलट के एक साथ सो जाने की बात नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी की ओर से की गई घटना की शुरुआती जांच में सामने आई है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पायलट और को पायलट एक साथ 28 मिनट तक सोते रहे.

बता दें कि यह घटना 25 जनवरी को साउथ ईस्ट सुलावेसी से जकार्ता की ओर जा रही बाटिक एयर के एयरबस ए320 प्लेन में हुई थी, इस घटना के बाद कई नेविगेशनल गलतियों का भी पता चला है, यह फ्लाइट 2 घंटे और 35 मिनट की थी, गनीमत यह रही कि कि प्लेन में सवार यात्रियों या चार फ्लाइट अटेंडेंट्स में से को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.
मामले में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने बाटिक एयर को कड़ी फटकार लगाई है और एयरलाइंस से साफ शब्दों में कहा है कि उड़ान के दौरान वह अपने क्रू को लेकर लापरवाही कतई न बरतें, मंत्रालय ने मामले की जांच भी शुरू की है.
इसे भी पढ़े – 50 सालों से नही पिया पानी, सिर्फ कोक पीकर जिंदा है ये शख्स
एक रिपोर्ट के अनुसार सेकंड इन कमांड पायलट ने अपने को पायलट को पहले ही बता दिया था कि उसने ठीक से आराम नहीं किया है, सेकंड इन कमांड ने अपने कैप्टन से टेकऑफ के करीब 90 मिनट के बाद एक छोटे से ब्रेक की अनुमति मांगी थी जिसे मान लिया गया था, जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि को पायलट ने प्लेन का कंट्रोल अपने हाथ में लिया लेकिन थोड़ी देर बाद उसे नींद आ गई, सेकंड इन कमांड के जुड़वां बच्चे हैं जिनकी उम्र केवल एक महीने की है, इसके चलते उसे ठीक से आराम करने का समय नहीं मिल पाया था और वह भी इस दौरान सो गया.