spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naxalite Surrender : गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर संभव…! 20 अक्टूबर को हथियार डालने की अपील…यहां देखें Letter

गरियाबंद, 18 अक्टूबर। Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज हो गया है। महाराष्ट्र और बस्तर के बाद अब गरियाबंद...

Latest Posts

Bollywood news : ईद के मौके पर शाहरुख-सलमान के बंगले के बाहर उमड़ा फैंस का सैलाब, पुलिस ने बरसाई लाठी

Bollywood news

मुंबई। ईद के खास मौके पर सलमान और शाहरुख खान के फैंस का उनका दीदार करने के लिए उनके बंगले के बाहर हजारों की संख्या में भीड़ दिखी। लोग अपने चहेते कलाकार को एक नजर देखने के लिए घंटों वहां इंतजार कर रहे थे और जब सफेद लिबास में शाहरुख ने अपने जाने-पहचाने अंदाज में और जानी-पहचानी जगह पर एंट्री मारी तो दूर-दूर तक खड़े लोग खुशी से चीख उठे।

 

READ MORE – CM VISHNUDEV SAI : सीएम विष्णुदेव साय का आज महासमुंद और बीजापुर जिले के दौरे पर, मेगा रोड शो में शामिल हो जनसभा को करेंगे संबोधित

शाहरुख ने भी अपने फैन्स का दिल से स्वागत किया और घर के छत के उस कोने में खड़े होकर उन्होंने भी इस फौन मोमेंट का भरपूर लुत्फ उठाया। अब इस मौके की कई झलकियां और वीडियो सामने आई हैं। शाहरुख खान ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, ‘आप सबको ईद मुबारक और मेरा दिन इतना खास बनाने के लिए आप सबका शुक्रिया। अल्लाह हम सभी को प्यार, खुशियां और बरक्कत दें।’दोनों के घर के बाहर के वीडियो भी इस वक्त काफी वायरल हो रहे हैं। कई जगह तो पुलिस फैंस पर लाठी चार्ज करती नजर आ रही है।

Bollywood news

सलमान के घर के बाहर हुआ लाठीचार्ज
खासतौर पर सलमान खान के बंगले के बाहर फैंस ने खूब जमकर हंगामा किया और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। सलमान खान के फैंस भी अपनी चहीते स्टार को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते। सलमान भी अपने फैंस का काफी ख्याल रखते हैं। घंटों भर से फैंस अपने भाईजान की एक झलक पाने को काफी बेताब नजर आए।

बंगले के बाहर जमकर धक्का मुक्की हुई और जब भीड़ पर काबू नहीं हुआ तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठियों से बचने के लिए फैंस चप्पल-जूते छोड़कर नंगे पैर ही वहां से भागे। सलमान खान के इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ईदी मिल गई’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘आ गया स्वाद ?

वैसे ये पहली बार नहीं है, हर बार ईद के मौके पर ये कलाकार बालकनी में आकर अपने फैंस से मिलते हैं। और उनको बधाई देते है। आज भी ढेर सारे लोगों का जमावड़ा अपने चाहते कलाकार ले बन बंगले के बाहर देखा गया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा था।

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.