AB News

Bollywood Breaking : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Bollywood Breaking: Asrani passes away, Bollywood loses the king of laughter, breathed his last at the age of 84

Bollywood Breaking

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि असरानी पिछले कुछ दिनों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे। रविवार शाम करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

असरानी ने अपने लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया और दर्शकों को हंसी और भावनाओं के बीच एक अनोखा संतुलन दिखाया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और सादगी ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया था। जयपुर से बॉलीवुड तक का सफर असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की और राजस्थान कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। कॉलेज के दिनों से ही उन्हें अभिनय का शौक था और उन्होंने रंगमंच से शुरुआत की। साल 1967 में हरे कांच की चूड़ियां फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने शोले, चुपके चुपके, अमर अकबर एंथनी, अभिमान, हम और राजा बाबू जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। कॉमिक टाइमिंग के बेताज बादशाह असरानी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे।
https://twitter.com/ANI/status/1980289112679850412?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1980289112679850412%7Ctwgr%5Ead9ce7939e444278b3ca3f9c3783613c2dfe8069%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnpg.news%2Fentertainment%2Fbollywood-actor-asrani-dies-at-84-diwali-2025-1297913

शोले फिल्म में जेलर के रूप में उनकी भूमिका आज भी लोगों की यादों में ताजा है। उनका संवाद, हाव-भाव और अभिव्यक्ति हिंदी सिनेमा में कॉमेडी का नया दौर लेकर आए थे। फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। असरानी ने न सिर्फ कॉमेडी बल्कि कई गंभीर भूमिकाओं में भी अपनी छाप छोड़ी थी।

Exit mobile version