रायपुर, 16 जुलाई। Blackmailing Case : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली जैसे संगीन आरोपों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब भावना से पूछताछ कर दोनों फरार आरोपियों के ठिकाने और गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है।
7 मामले दर्ज, कोर्ट से उद्घोषणा आदेश जारी
तोमर बंधुओं के खिलाफ अब तक सात मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस की ओर से कोर्ट में पुनः आवेदन प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 अगस्त तक स्वयं प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया है। इससे पहले पुलिस दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी करवा चुकी है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस को पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए हैं।
माना जा रहा है कि यह उद्घोषणा आदेश आरोपियों की संपत्ति कुर्की की दिशा में अगला कदम है। पुलिस ने पहले ही दोनों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
दो और गंभीर शिकायतें दर्ज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो नई शिकायतें भी पुरानी बस्ती थाने में दर्ज हुई हैं। दोनों में आरोपियों पर कर्जदारों से कई गुना रकम वसूलने, धमकाने और हत्या की धमकी देने के आरोप हैं। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उनके जमीन के दस्तावेज और कोरे चेक अपने पास रख लिए थे और रकम चुकाने के बावजूद दस्तावेज लौटाने से इनकार कर दिया। आरोपी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की धमकी भी दे रहे थे।
पीड़ितों ने यह भी बताया कि वे पहले डर के कारण सामने नहीं आए, लेकिन जून में पुलिस जांच के दौरान आरोपियों के फरार होने के बाद उन्होंने साहस कर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सीएसपी खुद घर पर चिपकाया वारंट
एक दिन पहले ही सीएसपी राजेश देवांगन खुद आरोपियों के भाठागांव स्थित साई विला निवास पर गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंचे थे। पुलिस टीम को आरोपी वहां नहीं मिले। इसके बाद परिजनों को गिरफ्तारी वारंट की जानकारी दी गई और फिर पुलिस टीम ने घर के बाहर वारंट चस्पा कर दिया। सोमवार को कोर्ट को पुलिस ने बताया कि आरोपी जानबूझकर पुलिस जांच से बच रहे हैं और फरार हैं। इसी