Blackbuck Case Bhopal
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में ब्लैक बक यानी, काले हिरण का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। हिरण का शव 15 से 20 घंटे पुराना बताया जा रहा है। शरीर पर घाव के निशान थे। पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हुई है कि घाव गोली लगने का है। शिकार संभवत: रात में हुआ है, लेकिन शिकारी शव नहीं ले जा सके। बता दें कि पिछले 7 महीने में काले हिरण के शिकार के 4 मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि भोपाल के पशु चिकित्सालय में आज उस समय सनसनी मच गई जब वन विभाग के कर्मचारी यहाँ काले हिरन का शव लेकर पहुंचे, वन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल में मौजूद पशु चिकित्सकों से पोस्ट मार्टम करने का अनुरोध किया और वहां से पीएम के बाद वे शव लेकर चले गए, अब जब मीडिया ने पशु चिकित्सकों से सवाल किये तो वे जवाब देने से बचते दिखाई दिए।
शिकारी ले जाने में सफल नहीं हो पाए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काले हिरण की मौत करीब 15-20 घंटे पहले हुई थी। इसका मतलब है कि इसकी मौत सोमवार रात के अंधेरे में हुई है। फिलहाल, वन विभाग के सूत्रों का मानना है कि रात के अंधेरे में शिकार के लिए इसकी हत्या किए जाने की संभावना है। लेकिन शिकारी इसे ले जाने में सफल नहीं हो पाए। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम काले हिरण के शव को लेकर वापस चली गई और अब काले हिरण का अंतिम संस्कार किया जाएगा।