BJP’s probable list for 11 (Lok Sabha Election 2024) Lok Sabha seats of Chhattisgarh
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज शुक्रवार को जारी कर सकती है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 150 से ज्यादा सीटों का ऐलान हो जाएगा इसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम भी शामिल है, इधर छत्तीसगढ़ की बात करें तो कई नामों पर चर्चा चल रही है.

दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से शामिल होकर लौटने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जो नाम आए उनका संकलन किया, प्रत्येक लोकसभा में दावेदारों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा गया, चुनाव निकट है जल्द ही सूची पर निर्णय होगा, संसदीय बोर्ड के नेताओं के निर्णय के बाद सूची जारी होगी.

11 लोकसभा सीटों पर BJP की संभावित सूची (Lok Sabha Election 2024)
सरगुजा सीट से कमलभान सिंह, रामसेवक पैकरा, विजय नाथ सिंह, रामकिसुन सिंह
रायगढ़ सीट से आर पी साय, गोमती साय, सुषमा खलको, गेंदलाल कंवर, सत्यानंद राठिया, शांता साय, गणेशराम भगत, रजनी राठिया, रवि भगत
जांजगीर सीट से गुरुदयाल पाटले, कमलेश जांगड़े, राजेश्वर पाटले, वेदराम मनहरे, नवीन मार्कंडेय, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कमला पाटले, गुहाराम अजगले, संतोष लहरे, अंबेश जांगड़े
कोरबा सीट से सरोज पांडेय, विकास महतो, डॉ. शर्मा, देवेंद्र पांडेय, हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल, जगत बहादुर
बिलासपुर सीट से रजनीश सिंह, प्रफुल्ल शर्मा, लखनलाल साहू, तोखन साहू, बृजेंद्र शुक्ला, ललित माखीजा
दुर्ग से विजय बघेल, दीपक ताराचंद साहू
राजनांदगांव से अभिषेक सिंह, फुलबासन बाई, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय
रायपुर से सुनील सोनी, लक्ष्मी वर्मा, अंबिका यदु, संजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश वर्मा
महासमुंद से चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू
कांकेर से भोजराज नाग, विकास मरकाम, मोहन मंडावी
बस्तर से रूपसिंह मंडावी, दिनेश कश्यप, सुभाऊराम कश्यप, महेश गागड़ा