रायपुर. भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में आयोजित है, BJP’s National Convention इसमें छत्तीसगढ़ के 300 नेता समेत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. सीएम साय आज रात 8 बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे, यहां पहुंचकर सीएम साय केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं, उनके साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हो सकती है.
लोकसभा चुनाव से पहले BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन काफी अहम माना दजा रहा है, BJP’s National Convention दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस अधिवेशन की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि इसका समापन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भी शामिल होंगे.

बताया जा रहा है कि BJP’s National Convention इस अधिवेशन में देशभर के 11 हजार 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे और लोकसभा चुनाव के बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीति भी तैयार करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन 17 फरवरी को पदाधिकारियों की बैठक होगी, उसके बाद अन्य सत्र होंगे, इनमें दो प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.