BJP presidents Names Announcement
रायपुर। नए साल 2025 का आगाज होते ही बीजेपी के संगठनात्मक 60 जिलों में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। जिसके तहत सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों की रायशुमारी के आधार पर आज से जिलाध्यक्ष के लिए पैनल तैयार किए जाएंगे।
जिस जिले में जिस नेता का नाम सबसे ज्यादा लोगों द्वारा दिया गया है, पैनल में उसके नाम को सबसे ऊपर रखा गया है। वहीं खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक आज निर्वाचन अधिकारी नाम के लिफाफों को खोल कर मेरिट के आधार पर पैनल तैयार कर सकते है।
कल होगी जिले वार वन-टू-वन चर्चा
बता दें कि भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी जिले वार निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसमें पैनल के नामों पर डिस्कशन किया जायेगा।
रिपिट किये है सकते है कई जिलाध्यक्ष
करीब एक दर्जन ऐसे जिलाध्यक्ष हैं जिन्हें फिर से मौका मिल सकता है। हालांकि बीजेपी संगठन चुनाव के पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यकाल नया ही माना जाएगा। यानी चुनाव प्रक्रिया के बाद तीन साल के लिए इनकी नियुक्ति मानी जाएगी।