BJP observers appointed for five Lok Sabha seats
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी ने पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री पवन साय ने आदेश जारी कर दिए हैं। ये पर्यवेक्षक ही लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के पैनल का चयन करेंगे।
पांचो लोकसभा में तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। कोरबा, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ लोकसभा के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
जारी किए गए आदेश के मुताबिक कोरबा जिले में भूपेन्द्र सवनी पुन्नुलाल मोहले और सौरभ सिंह को पर्यवेक्षक पद के लिए नियुक्त किया गया है।
BJP observers appointed for five Lok Sabha seats
वहीं बस्तर जिले में भी रजनीश सिंह, मधुसूदन यादव और निरंजन सिन्हा को भी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। सरगुजा जिला से भैयलाल राजवाड़े, धरमलाल कौशिक एवं चंपादेवी पावले को पर्यवेक्षक बनाया गया है। बिलासपुर जिले में कृष्ण राव,लक्ष्मी वर्मा और शिवरतन शर्मा को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गईं है। वहीं रायगढ़ जिले से धर्मजीत सिंह, गौरीशंकर अग्रवाल और सरला कोसरिया को पर्यवेक्षक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।