Bizarre News : 4 साल की बच्ची की मौत के बाद जेल पहुंची बेरहमी मां, दूध की जगह पिलाती थी ‘माउंटेन ड्यू’

Bizarre News : 4 साल की बच्ची की मौत के बाद जेल पहुंची बेरहमी मां, दूध की जगह पिलाती थी ‘माउंटेन ड्यू’

Bizarre News

अमेरिका के ओहिओ में एक मां को अपनी बच्ची की हत्या के मामले में दोषी करार करते हुए उसे 9 साल जेल की सजा सुनाई गई। महिला पर आरोप है कि वह बच्ची को दूध पिलाने की जगह माउंटेन ड्यू पिलाती थी, जिसके कारण बच्ची को कई बिमारियां लग गई और उसकी मौत हो गई।

read more – RAJKOT TRP GAME ZONE FIRE INCIDENT : राजकोट गेम जोन ‘अग्निकांड’ हादसे में 12 बच्चों के साथ कुल 33 लोगों की दर्दनाक मौत

खबरों के मुताबिक, महिला की 4 वर्षीय बेटी कर्मिटी होएब की जनवरी 2022 में मधुमेह और गंभीर दंत क्षय से संबंधित गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। बच्ची की मां पर आरोप है कि वह अपनी 4 साल की बेटी को अधिकतर समय बेबी बोतल से माउंटेन ड्यू पिलाया करती थी। इससे वह डायबिटीज की पेशेंट हो गई।

Bizarre News

बच्ची की मृत्यु के समय उसके कई दाँत सड़ गये थे। रिपोर्ट के मुताबिक, माउंटेन ड्यू में विशेष रूप से 77 ग्राम चीनी होती है, जो विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित 24 ग्राम से कम से कहीं अधिक है। बच्ची के पिता, 53 वर्षीय क्रिस्टोफर होएब ने भी गैर इरादतन हत्या का दोष स्वीकार कर लिया है और उन्हें 11 जून को सजा सुनाई जाएगी।

जब बच्ची की मौत के बाद माता पिता ने 911 पर कॉल किया और बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। मां-बाप पर आरोप था कि बच्ची गंभीर बीमारी की जानकारी मां-बाप को थी, इसके बावजूद बच्ची का इलाज समय पर नहीं किया गया।

बच्ची को तब तक अस्पताल नहीं ले जाया गया, जब तक उसका शरीर नीला नहीं पड़ा और उसकी मौत नहीं हो गई। इतना ही नहीं, बच्ची के सारे दांत में टूटकर गिर गए थे। बच्चों में यह बीमारी आम नहीं है, लेकिन अगर इलाज न कराया जाए तो इससे कोमा में जा सकते हैं या मौत भी हो सकती है।

इंटरनेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स