Birsa Munda 150th Jayanti
नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिल्ली रिंग रोड स्थित बांसेरा पार्क के प्रवेश द्वार पर महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 20 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बिरसा मुंडा की यह प्रतिमा उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में लगाई जा रही है, जिसका अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 नवंबर को करेंगे। इस दिन को पूरे देश में “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
इस प्रतिमा का वजन लगभग 3,000 किलोग्राम है। जिसे पश्चिम बंगाल के दो अनुभवी मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई है। बांसेरा पार्क का यह स्थान, जहां रिंग रोड, RRTS Station, ISBT, Nizamuddin Railway Station, Metro Station, NH-24, Barapullah Flyover, और DND फ्लाईवे जैसे महत्वपूर्ण परिवहन मार्ग जुड़ते हैं,
Birsa Munda 150th Jayanti
एक प्रमुख मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनता है। इस स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने से लाखों यात्रियों को भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणादायक छवि देखने का अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही अंग्रेजों के ख़िलाफ़ जनजातीय विद्रोह उलगुलान का नेतृत्व कर जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासी जन चेतना के लोकनायक और भगवान बिरसा मुंडा के शौर्य और बलिदान की स्मृतियां स्मारक सिक्कों के माध्यम से भी सहेजी जाएंगी।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार आदिवासियों के भगवान और ‘धरतीबा’ के रूप में प्रसिद्ध बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 150 रुपये मूल्य वर्ग का स्मारक सिक्का जारी करेगी। 150 रुपये मूल्य वर्ग का यह सिक्का शुद्ध चांदी का है।
read more – Bodoland Festival : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज पहले बोडोलैंड महोत्सव का करेंगे उद्घाटन