बिलासपुर, 05 नवंबर। Bilaspur Train Accident : मंगलवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की होनहार छात्रा प्रिया चन्द्रा की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। रात करीब ढाई बजे उसका शव निकाल लिया गया।
प्रिया छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के जैजैपुर के ग्राम बहेराडीह निवासी सदाफल कबीरपंथ परिवार की बेटी थीं। वह बीएससी बायोटेक्नोलॉजी विभाग में पढ़ाई कर रही थीं। उनके निधन पर चन्द्रा समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
भारी रेस्क्यू ऑपरेशन
मालगाड़ी से टकराने के बाद मेमू लोकल ट्रेन की इंजन और महिला आरक्षित बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। बोगी में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए कटर और क्रेन का उपयोग करना पड़ा। रात 10 बजे तक आठ शव निकाले गए, जबकि एक घायल ने रेलवे अस्पताल में दम तोड़ दिया।
तीन शव, जिनमें प्रिया चन्द्रा भी शामिल थीं, को बाहर निकालने में विशेष मशक्कत लगी। रेलवे टीम ने ट्रेन की बोगी को क्रेन से हटा कर खिड़कियां और सीटें काटकर देर रात करीब 2:30 बजे तीनों शवों को सुरक्षित निकाला। हादसे ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सदमे में डाल दिया है। रेलवे प्रशासन ने राहत और जांच कार्य तेज कर दिया है।