BILASPUR POLICE
बिलासपुर। शहर के मुख्य मार्ग में कार सवार युवक खिड़की पर लटककर स्टंट करने वाले युवक को मस्ती भारी पड़ गई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर कोतवाली पुलिस के पास भेज दिया। वीडियो मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने कार सवार युवकों रिवर व्यू रोड पर पकड़ कर युवको के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। 17 मई को एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर पोस्ट किया गया था। वीडियो में आप देख सकते है की कैसे कुछ युवक कार की विंडो में लटककर स्टंट व मस्ती करते नजर आ रहे थे। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर टेक्नीकल इंटेलिजेंस की मदद से कार क्रमांक सीजी 10 बीडी 5407 के मालिक का पता लगाया।
BILASPUR POLICE
उक्त वाहन तिफरा के विजय उर्फ मनोज कौशिक निवासी के नाम पर थी। कार चालक को पुलिस ने रिवर व्यू सड़क पर पकड़ा। कार का ड्राइवर शराब के नशे में था। कार जब्त कर मामले को न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, कार सवार युवकों को समझाईश देकर छोर दिया गया।
कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने कहा कि कुछ युवक कार की खिड़की में बैठकर मस्ती कर रहे थे। शहर के बीच भीड़भाड़ वाली सड़क पर इस तरह का स्टंट करते किसी ने वीडियो बनाकर कोतवाली पुलिस के पास भेज दिया। जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्यवाही की।