spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

BILASPUR NEWS : हत्या की जांच में लापरवाही, थाना प्रभारी और एसआई निलंबित

BILASPUR NEWS

बिलासपुर। बिलासपुर में हत्या की जांच में लापरवाही बरतने पर एसपी रजनेश सिंह ने सरकंडा थाना प्रभारी रहे निरीक्षक जेपी गुप्ता और एसआई रमेश साहू को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान निरीक्षक जेपी गुप्ता कोटा एसडीओपी कार्यालय में अटैच रहेंगे।

14 फरवरी की रात सरकंडा क्षेत्र के खमतराई में रहने वाले पंकज उपाध्याय की बेरहमी से हत्या कर दी गई।हत्यारों की करतूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया।पुलिस ने चार घंटे के भीतर मामले में शामिल नाबालिग और महिला समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

READ MORE – CHATTISGARH TRANSFER BREAKING : तहसीलदारों का हुआ तबादला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखिये किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

BILASPUR NEWS

सरकंडा थाना प्रभारी ने हत्या जैसे गंभीर मामले की जांच स्वयं नहीं करते हुए एसआई रमेश साहू से कराई।जांच के दौरान एसआई ने आरोपित के पुराने रिकार्ड को न्यायालय में पेश नहीं किया। इस लापरवाही के कारण एसपी रजनेश सिंह ने निरीक्षक जेपी गुप्ता और एसआई रमेश साहू को निलंबित कर दिया है।

इसमें हत्यारों की बर्बरता को देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। इधर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी। लोगों का गुस्सा देखते हुए प्रशासन की ओर से आरोपित के अवैध कब्जे को ढहा दिया गया। इसके अलावा मुक्तिधाम पर किए कब्जे को हटाया गया।

BILASPUR NEWS

सीपत टीआइ भी लाइन अटैच एसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए सीपत टीआइ नरेश चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह पर निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार को सीपत थाने की कमान सौंपा गया है।

READ MORE – MAHTARI VANDAN YOJANA 2024 : महिलाओं के खाते में आएगी पहली किस्त

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.