Bilaspur News
बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक ही परिवार के छह सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। भिलाई निवासी फूलचंद का परिवार रविवार रात करीब 9 बजे कुंदरू की सब्जी के साथ भोजन कर सोया था। रातभर सब सामान्य रहा, लेकिन तड़के करीब 4 बजे सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिवार के चार वयस्कों और दो बच्चों को लगातार उल्टी-दस्त होने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया और सभी को बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।
Bilaspur News
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भोजन सहित अन्य वस्तुओं के नमूने जांच के लिए भेजे। शुरुआती जांच में कुंदरू की सब्जी को जहरीला माना जा रहा है, हालांकि अंतिम पुष्टि लैब रिपोर्ट के बाद ही होगी। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है और गांव में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि कुंदरू (Ivy Gourd) एक सामान्य सब्जी है, लेकिन यदि यह अधिक पकी, कड़वी या संक्रमित हो तो इससे विषाक्तता हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच जारी है।