Bilaspur News
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र स्थित निरतु गांव में श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 12 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं, जो सभी छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह तांत्रिक अनुष्ठान एक युवती के स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा था। सभी लोग पीपल के पेड़ के नीचे नींबू, मिर्च, सिंदूर और सब्बल जैसी वस्तुओं का उपयोग कर तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। यह घटनाक्रम श्मशान घाट जैसे संवेदनशील स्थान पर होने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।