Bilaspur News : बेजुबान से साथ बर्बरता, बाड़ी में उत्पात मचा रहे बंदर को नशेड़ी ने अधमरा होने तक पीटा, वायरल हुआ वीडियो

Bilaspur News : बेजुबान से साथ बर्बरता, बाड़ी में उत्पात मचा रहे बंदर को नशेड़ी ने अधमरा होने तक पीटा, वायरल हुआ वीडियो

Bilaspur News

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक नशेड़ी युवक एक बंदर को पूछ पकड़कर बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। पिटाई करने के बाद वह बंदर को घसीटते हुए ले जा रहा है। जिसका पास में खड़े कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं और बंदर को जान से मारने के लिए मना कर रहे हैं।

read more – Rajouri road accident : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भीषण सड़क हादसे में एक जवान की मौत, एक घायल

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 29 अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है। जब नवागांव में मनोज यादव के आवास पारा में स्थित घर के बाड़ी में एक बंदर सब्जियों को खाने लगा। तभी मनोज यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने बंदर को भगाने के लिए पत्थर का उपयोग किया।

Bilaspur News

दुर्भाग्यवश पत्थर बंदर के शरीर पर लग गया, जिससे वह घायल हो होकर नीचे गिर गया। जब परिवार के लोग घायल बंदर को पानी पिलाने लगे, तभी गांव का ही रहने वाला सनत विश्वकर्मा, जो शराब के नशे में धुत था, वहां आ पहुंचा। और बंदर की एक मोटे डंडे से पिटाई शुरू कर दी।

सर्व हिन्दू समाज ने थाने में की शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद सर्व हिंदू समाज ने रविवार शाम को सीपत थाना पहुंच कर आरोपी सनत विश्वकर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों का कहना है कि बंदर को भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है और इस तरह का व्यवहार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। जिसके बाद वन विभाग ने आरोपी शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल बंदर का इलाज जारी है।

read more – Folk Singer Sharda Sinha : भोजपुरी प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट……..

 

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर