BILASPUR NEWS
सरस्वती, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में टीचर के द्वारा छात्र को बड़ी बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया हैं। इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत कर टीचर के खिलाइफ कार्रवाई की मांग की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र अहमद रजा (14) साल क्लास 8वीं का छात्र हैं। जो कि रेलवे इंग्लिश मीडियम क्रमांक-02 बुधवारी बाजार स्कूल में पढ़ता हैं। अहमद रजा को संस्कृत के टीचर ने बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी।
BILASPUR NEWS
छड़ी टूटते तक पिटाई
बता दें कि संस्कृत के टीचर राकेश कुमार को छात्र के द्वारा कॉपी में नोट्स नही लिख पाने की वजह से इतना गुस्सा आया उसने छात्र की छड़ी टूटते तक पिटाई कर दी। पिटाई के कारण छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। छात्र को होश आने के बाद वहां मौजूद व्यक्ति से फोन लेकर अपने परिजन को कॉल किया और मामले की जानकारी दी।
टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे। छात्र ने डरे सहमे पूरी बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद टीचर की शिकायत परिजनों के द्वारा प्रिसिंपल से की गई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से टीचर राकेश कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें स्कूल से निकालने की मांग की हैं।